March 28, 2024

बागेश्वर में डीएम ने ली कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की बैठक

बागेश्वर ।  जनपद में कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आगामी माह में आने वाले वैक्सीन के लिए की जानी वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि वैक्सीनेशन के लिए की जानी वाली तैयारियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित कर लें जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी, प्रशिक्षण के लिए डी0आर्इ0ओ0/एम0ओ0आर्इ0सी0, आर्इ0र्इ0सी के लिए जिला सूचना अधिकारी तथा परिवहन व्यवस्था के लिए सहायक परिवहन अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगायें जाने के संबंध में जो प्रक्रिया चुनाव के समय अपनायी जाती हैं उसी के आधार पर ही वैक्सीन लगायें जाने का कार्य किया जायेगा। जिसके लिए उन्होंने वैक्सीन के लिए बनायें जाने वाले बूथों को चिन्हित करने के निर्देश दियें जिनमें बिजली,पानी, शौचालय एवं इंटरनेट सहित सडक आदि सभी सुविधायें उपलब्ध हो जिनका जी0आर्इ0एस0मैप के आधार पर निर्धारण किया जाय। उन्होने कहा कि प्रथम चरण में फ्रंट लार्इन में कार्य कर रहें स्वास्थ कर्मचारियों को जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप वैक्सीन लगायी जायेगी। जिसके लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय तथा द्वितीय चरण में सफार्इ कर्मचारी, पुलिस व 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों एवं बीमार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके लिए उन्होने वोटर लिस्ट के अनुसार उक्त व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर सूची तैयार करने के निर्देश दियें जिसके लिए उन्होने अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। उन्होने कहा कि इस कार्य में बीएलओ तथा पटवारियों का सहयोग लिया जाय जिसके लिए उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों से खंड विकास अधिकारियों को सूची तैयार करने के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दियें। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जिस स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी हैं वह समय से करना सुनिश्चित कर लें। इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0जोशी ने अवगत कराया कि वैक्सीनेशन हेतु अनुमाति फ्रंट लार्इन हैल्थ केयर वर्कर 2724 का डाटा तैयार किया गया हैं। तथा वैक्सीनेशन के लिए 40 बूथ चिन्हित कियें गये है। जिसमें सभी सीएचसी एवं पीएचसी सेंटरों को शामिल किया गया है। तथा वैक्सीनेशन साइड का माइक्रो प्लांन तैयार किया गया हैं, जिसके लिए 04 कक्षों की आवश्कता होगी जिसमें कक्ष नंबर एक में पूर्व में रजिस्टर व्यक्तियों की उपलब्धता सूची से सत्यापन जिसमें डाटा एंटी आंपरेटर तथा सहायक तैनात रहेगा, कक्ष नंबर दो में लाभाथ्र्ाी का टीकाकरण जिसमें वैक्सीनेटर एवं आशा तैनात रहेगी तथा कक्ष नंबर तीन में टीके के पश्चात लाभाथ्र्ाी को आधे घंटे का विश्राम दिया जायेगा जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकत्री तैनात रहेंगे व कक्ष नंबर चार में ए0र्इ0एफ0आर्इ0 रूम में यदि किसी व्यक्ति को प्रतिकूल प्रभाव होता हैं तो उसमें एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट व स्टॉफ नर्स तैनात रहेंगी, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जानी हैं। उन्होने कहा कि वैक्सीन को संबंधित बूथों पर उपलब्ध करायें जाने के लिए लगभग 40 वाहनों की आवश्यकता होगी। तथा डाटा फीड कराने के लिए 40 डाटा एंटी आपरेटरों की आवश्यकता होगी। वैक्सीनेशन के सफलता के लिए सभी डाक्टरों को पर्यवेक्षक बनायें गये हैं। बैठक में जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी,परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, अधि0अधि0 नगरपालिका राजदेव जायसी, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, रेडक्रास से आलोक पाण्डेय, बाल विकास से निर्मल बसेडा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।