April 25, 2024

द्योनाई में आबादी में आए कांकड के बचे को पकड़कर वन विभाग को सौंपा

बागेश्वर। जंगल से भटक कर आबादी में चले आए एक कांकड़ के बचे को ग्रामीण युवाओं ने जीवनदान देकर सराहनीय कार्य किया है। युवाओं ने कांकड़ के बचे को पकड़कर वन विभाग के हवाले किया। विभागीय अधिकारियों ने वन्य जीव को सुरक्षित उन तक पहुंचाने के लिए युवाओं की सराहना की। विकास खंड के द्यौनाई गांव में सुबह के समय प्रमोद बोरा व अन्य युवा नदी की ओर जा रहे थे, तभी वहां उन्हें एक कांकड़ का बचा घूमता मिला। बचे ठंड से ठिठुर रहा था। झुंड से बिछडऩे के कारण वह काफी डरा हुआ भी था। युवाओं ने उसे उठाया और अपने साथ घर ले गए। जिसके बाद वन विभाग को फोन पर जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची। जिसके बाद कांकड़ के बचे को अपने साथ ले गई। वन क्षेत्राधिकारी सुंदर सिंह नेगी ने बताया कि कांकड़ का बचा शायद पानी की तलाश में अपने परिवार से बिछड़ कर आबादी की ओर चला आया होगा। युवाओं की नजर पडऩे से उसकी जान बच गई, अन्यथा कुत्ते व अन्य जीवों से उसके प्राणों को संकट भी पैदा हो सकता था। उन्होंने बताया कि कांकड़ के बचे को सुरक्षित जंगल में छोडऩे की कार्रवाई की जा रही है।