April 20, 2024

बागेश्वर पुलिस ने 1 किलो 55 ग्राम अवैध चरस के साथ किया एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व नशा मुक्त बागेश्वर के क्रम में कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक 17.12.2020 को क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग के दौरान द्यागण -आरे बाईपास, निलेश्वर तिराहा के पास बिशन राम पुत्र किशन राम निवासी नीलेश्वर बागनाथ वार्ड थाना कोतवाली बागेश्वर जनपद बागेश्वर के कब्जे से 1 किलो 55 ग्राम अवैध चरस बरामद कर थाना कोतवाली में मु0अ0 संख्या 199/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 1,05500 (एक लाख पॉच हजार पांच सौ ) रूपये आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक  को द्वारा व्हाट्सप के माध्यम से एक लडकी ने सूचना दी कि नीलेश्वर मंदिर के पास रहने वाले एक व्यक्ति जिसका नाम बिषन है, जो काफी समय से बडे स्तर पर चरस की तस्करी व फुटकर में बेचने का काम कर रहा है, जो पूर्व में भी चरस के धन्धे में कई बार जेल जा चुका है, और शहर में फैलाये जा रहे नशे के कारोबार व अन्य घटनाओ मे उक्त व्यक्ति जिम्मेदार है, जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेष्वर को उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

अपराधी पर मु0अ0संख्या 83/2002 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस एक्त मु0अ0संख्या 755/2008 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस एक्ट  मु0अ0संख्या 12/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस एक्ट  मु0अ0संख्या 03/2020 धारा 110(G) सी0आर0पी0सी0 धराये हैं।

पुलिस टीम में व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट  कानि0 देवेन्द्र फलकोटी  कानि0 संतोश राठौर  कानि0 राकेष भट्ट रहे।