April 19, 2024

बागेश्वर में वृद्धजनों, दिव्यांगजनों को 19 व 20 दिसंबर को मिलेंगे करतीं

बागेश्वर ।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय बयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृ़़ित्रम अंग निर्माण निगम (ऐल्मिको) कानपुर के सहयोग से दिनांक 19 एवं 20 दिंसबर, 2020 को नुमार्इश खेत मैदान में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें जनपद के वृद्धजनों, दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण/कृत्रिम उपकरण वितरित कियें जायेगे। इस शिविर के सफल क्रियान्वयन एवं की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को समय से आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थायें कराने के निर्देश दियें। बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उत्तराखंड सरकार मा0 यशपाल आर्या उपस्थित रहेगे। इसके लिए उन्होने उप प्रबंधक विपरण कानपुर हरीश कुमार को निर्देश दियें कि कार्यक्रम के सफलता के लिए बनायें जाने वाले पंडाल में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लें, जिसमें मंच में बैठने वाले अतिथि गणों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें करा ले। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दियें कि नुमार्इश खेत के कार्यक्रम स्थल पर बेहतर साफ-सफार्इ व्यवस्था सुनिश्चित करा ले। कार्यक्रम के सफल संचालन के उचित नेटवर्किंग एवं अन्य व्यवस्था के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं जेटीओ बीएसएनएल को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। इसी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था व कोविड-19 की गार्इड लार्इन के अनुसार कार्यक्रम के संपादन के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दियें तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को शिविर में उपलब्ध करायें जाने वाले लंच पैकेट का भी परीक्षण करने के निर्देश दियें। उन्होने सहायक खंड विकास अधिकारी को इस शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में लाने के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दियें। मुख्य शिक्षा अधिकारी को उक्त शिविर के लिए एन0एस0एस0 के स्वयं सेवको को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, अभिहित अधिकारी ए0के0फुलोरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, अग्नि शमन अधिकारी महेश चन्द्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, प्रवक्ता दीप जोशी, एसएसआर्इ खष्टी बिष्ट, जेटीओ हेमन्त जोशी, सहाक खंड विकास अधिकारी बी0बी0जोशी, तहसीलदार नवाजिश खलिक, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।