April 20, 2024

कपकोट का उत्तरायणी मेला भी चढ़ा कोरोना की भेंट

बागेश्वर। मकर संक्रांति पर्व के दूसरे दिन से कपकोट में आयोजित होने वाला उत्तरायणी मेला इस बार नहीं होगा। व्यापारिक मेले को अनुमति नहीं होगी और स्नान के अलावा जनेऊ संस्कार आदि आयोजित हो सकेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए जारी गाइडलाइन का पालन लोगों को करना होगा।
मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष गोविद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में जनवरी 2021 में मकर संक्रांति पर्व के दूसरे दिन से आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले को लेकर मंथन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। क्योंकि ऐसा करना ठीक नहीं होगा। व्यापारी आदि भी बाहर से नहीं आएंगे। धाॢमक मान्यताओं के अनुसार स्नान और जनेऊ संस्कार आयोजित हो सकेंगे। लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करेंगे। विशेष रूप से लोग मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अन्य काम करें। इसके अलावा आयोजित बैठक में वित्त आयोग द्वारा प्राप्त अनुदान पर भी चर्चा हुई। स्वछ भारत मिशन के तहत स्वीकृत शौचालयों का निर्माण शीघ्र कराने का निर्णय लिया गया। पंचायत की आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। विद्युत विभाग की लापरवाही पर पंचायत बोर्ड के सदस्यों ने नाराजगी जताई। नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता राजदेव जायसी ने किया। इस मौके पर सभासद शामली देव, तनुज तिरुवा, दीपक ऐठानी, डुंगर सिंह रावत, प्रवीण ऐठानी, दयाल ऐठानी, गोविद ऐठानी, वरिष्ठ लिपिक कविद्र मेहता आदि मौजूद थे।