March 29, 2024

गरुड़ उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने तिलसारी में चलाया मतदाता पंजीकरण अभियान

बागेश्वर  गरुड़ ।  जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 15 दिसंबर,2020 को वोटर्स लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उपजिलाधिकारी गरुड़ जयवर्धन शर्मा द्वारा ग्राम सभा तिलसारी में मतदाता पंजीकरण अभियान संचालित किया गया,जिसमे blos के द्वारा फॉर्म 6,7,8 व 8a प्रारूप में नवीन मतदाताओं एवम अन्य नागरिको ने आवेदन किये । मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान द्वारा भी आम जन मानस को जागरूक किया गया व नवीन मतदाताओं को जिनकी आयु 1 जन0 2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है को फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री आलोक पांडेय जी ने विशेष पंजीकरण अभियान का लाभ लेते हुए शत प्रतिशत नवीन मतदाता पंजीकरण करने हेतु अपील की।साथ ही स्वीप के नोडल श्री कैलाश चंदोला जी ने फॉर्म 6 7,8,8a के भरने में आ रही तकनीक समस्यायों का निराकरण कार्यक्रम स्थल पर ही सुनिश्चित किया।dr हरीश दफौटी व प्रमोद जोशी जी ने जागरूकता गीत के द्वारा नवीन मतदाताओको जागरुक किया। जागरूकता स्थल पर उक्त मतदेय स्थल तिलसरी की blos ने उपस्थित होकर 15 फॉर्म6 पंजीकृत किये गए।कार्यक्रम में गरूर नायाब तहसीलदार कामाक्षी जोशी जी ने नवीन मतदाताओं से पंजीकेरण हेतु अपील की और शत प्रतिशत नवीन मतदाता पंजेकरण सुनिश्चित करने हेतु लोगो को जागरूक रहने की अपील की।पुनरोक्षण अभियान में स्वीप जनपद बागेश्वर के सहायक नोडल अधिकारी श्री कैलाश चंदोला जी व सहयक नोडल स्वीप आलोक पांडेय जी व व हरीश दफौटी जी स्वीप समन्वयक उमेश जोशी व सुनील चौधरी, प्रमोद जोशी, आदि उपस्थित रहे।