April 17, 2024

गरुड़ की क्षतिग्रस्त नहरों की मरमत के लिए दो करोड़ 34 लाख 55 हजार की धनराशि अवमुक्त

बागेश्वर  गरुड़  । गरुड़ विकास खंड के किसानों के लिए अछी खबर है। सालों से क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद पड़ी नहरों से जल्द ही खेती की सिंचाई के लिए पानी मिलने की उमीद है। नाबार्ड मद से क्षेत्र की 14 नहरों की मरमत के लिए दो करोड़ 34 लाख 55 हजार की धनराशि अवमुक्त हो गई है। जिसकी मदद से जल्द ही नहरों की मरमत का काम शुरू होगा। ज्ञात हो  कि लंबे समय से विकास खंड के लोग सभी प्रमुख नहरों की मरमत नहीं होने से परेशान थे। क्षतिग्रस्त होने के कारण कई नहरें बंद थी, तो कई नहरों से सिंचाई के लिए भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा था। जिसके बाद नाबार्ड मद से नहरों के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है। इस धनराशि के 19.65 लाख रुपये से कुलसारी, 8.46 लाख से परकोटी, 19.05 लाख से ग्वाड़पजेना, 13.89 लाख से सेलाबगड़, 16.06 लाख से खुमटिया, 16.35 लाख से बयालीसेरा, 24.54 लाख से कनस्यारी, 8.07 लाख से भेटा, 24.56 लाख से पिंगलो, 7.67 लाख से बिनखोली, 15.10 लाख से द्यौनाई, 16.58 लाख से तल्लीहाट, 24.57 लाख से बड़ेत और 20 लाख रुपये की लागत से रिठाड़ नहर की मरमत की जाएगी। उन्होंने कहा कि नहरों की मरमत के बाद काश्तकारों की सिंचाई संबंधी परेशानी दूर होगी।