कोरोना से बचाव के संभावित टीकाकरण की तैयारियां तेज

अल्मोड़ा। ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की गुरुवार को समीक्षा की गई। वहीं भविष्य में कोरोना बचाव के लिए टीके लगाने की संभावना को लेकर भंडारण कक्ष व वैक्सीन वितरण की व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में तहसीलदार दिलीप सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए निकट भविष्य में इसके टीके लगाने की संभावना है। टीके के रखरखाव, भंडार एवं शीत श्रृंखला (कोल्ड चैन) को व्यवस्थित बनाए रखने होंगे। इस दौरान सल्ट के चिकित्सा प्रभारी डा. सौरभ ने वैक्सिन के क्रियान्वयन व रखरखाव की तैयारियों के बारे में वर्तमान की स्थिति के बारे में जानकारी दी। ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के सभी सदस्यों ने इस संबंध में अपने विचासर रखे और सभी ने इसके लिए अभी से तैयारियां करने की बात कही। कहा कि आपसी समन्वय वह बेहतर प्रशिक्षण के माध्यम से इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। बैठक में वैक्सीन प्रचार प्रसार के लिए आवश्यक कर्मचारियों के संबंध में भी चर्चा की गई। वहीं टीकाकरण के दौरान विद्युत व पानी की बराबर सप्लाई, वैक्सीनेटर की ट्रेनिग आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही लोगों से जब तक वैक्सिन नहीं आ जाती तब तक किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की अपील की है। साथ ही लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी नियम का पालन करने को कहा है। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डा. अक्षय, गणेश सिंह, प्रभा आर्या, बीएम सिंह