March 29, 2024

बारात में रसगुल्ले खाने के दौरान जमकर मारपीट , आठ लोग जमी

बागेश्वर। गरुड़ में गई एक बारात में रसगुल्ले खाने के दौरान जमकर बवाल हो गया। मारपीट के दौरान आठ लोग जमी हो गए। कुछ घायलों को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल से अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार को गरुड़ क्षेत्र में गरुड़ के ही एक गांव से बारात आई थी। देर रात करीब आठ बजे जहां पर बरातियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी वहां पर कुछ लोगों में रसगुल्ले को लेकर बहस शुरू हो गई। बात धीरे-धीरे इतनी बढ़ी की मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में करीब आठ लोग घायल हो गए। आस-पास लोगों ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो गया था। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया गया। उसके बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चार लोगों की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उन्हें सिर, मुंह व अन्य जगहों पर चोटें आई हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारात में लड़ाई कारण शराब ही है। उसी के बाद विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट में बदल गया। बारात में शराब पीकर अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इधर, बैजनाथ थाने के प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। सभी का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।