March 28, 2024

बैजनाथ झील में चलाया गया सफाई अभियान

बागेश्वर ।  बैजनाथ झील में साहसिक खेल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विगत दिनों जिला साहसिक खेल प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा था कि बैजनाथ एक धार्मिक स्थल है तथा यह पर्यटन स्थल एक महत्वपूर्ण स्थान पर है जहॉ पर पर्यटक भारी संख्या में आते है तथा इस स्थल को पर्यटन गतिविधियों के लिए विकसित करने से जंहा आने वाले पर्यटकों को साहसिक पर्यटन खेल की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैजनाथ झील के आस-पास की गन्धगी एंव झाडियों की बेहतर साफ-सफार्इ व्यवस्था के लिए विशेष सफार्इ अभियान चलाने निर्देश दियें गयें थें।जिलाधिकारी के निर्देशाुनसार आज बैजनाथ झील के चारों ओर सफार्इ अभियान चलाया गया। जिसमें झील के चारो ओर प्लास्टिक के रैपर, जंगली घास, गाजर घास को एकत्रित कर कूडेदान में डाला गया व अन्य कूडे को जलाकर नष्ट किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी गरूड जयवर्द्धन शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी बलवंनत सिंह शाही, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत,  हरीश चंद्र सती सहायक अभियंता सिंचार्इ खंड गरूड सहित जी0जी0आर्इ0सी0 पाये गरूड की छात्रायें व वन विभाग के कार्मिको द्वारा सफार्इ अभियान चलाया गया।