April 20, 2024

झिरोली पुलिस ने गाली-गलौच व मारपीट करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर । कुछ दिन पूर्व  वादी प्रकाश सिह निवासी गैरीगाङ थाना झिरौली, बागेश्वर द्वारा थाना झिरौली में तहरीर दी कि उसके साथ गिरीश राणा की दुकान गैरीगाड़ मे 1. *ललित राणा पुत्र स्व श्री सुन्दर सिह निवासी गैरीगाड़ , 2. रोहित राम पुत्र श्री बाला राम निवासी ग्राम ओखलिसिरौद झिरौली बागेश्वर व 3. नीरज राम पुत्र श्री पूरन राम निवासी बिरौलुवा धौलाङ सोमेश्वर, जिला- अल्मोडा हाल- आखलीसिरौद* ने गाली-गलौज की व मारपीट कर डंडे से हाथ फैक्चर कर दिया था।
उक्त सम्बन्ध में थाना झिरौली में मु. *FIR NO*. *42/2020 U/S- 326/323/504/506 IPC* का अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुवे *श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष झिरौली को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।* *श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी महोदया कपकोट के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु* आज दिनांक: 20/11/2020 को *थानाध्यक्ष श्री मदन लाल थाना झिरौली* द्वारा पुलिस टीम के साथ उक्त प्रकरण में वाछिंत अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु गैरीगाङ व औखलीसिरौद क्षेत्र में उनके घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। साथ ही प्रकरण में प्रकाश मे आया अभियुक्त गिरीश चन्द्र पुत्र भीम सिह निवासी गैरीगाङ को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में शामिल अभियुक्त गणो को मा.न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उपरोक्त अभियुक्त गणो को न्यायिक हिरासत 14 दिवस रिमांड में जिला कारागार अल्मोडा भेजा गया ।