March 28, 2024

बंगाली समाज के छात्रों के जाति प्रमाण पत्रों से जल्द हटेगा पूर्वी पाकिस्तान शब्द : सीएम

नैनीताल। मुयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए बंगाली समाज के छात्रों के प्रमाण पत्रों से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने का काम अंतिम प्रकिया में है। इसका जल्द समाधान कर लिया जाएगा। प्रमाण पत्रों पर लिखे जाने वाले पूर्वी पाकिस्तान शब्द से स्वामी गोपाल महाराज ब्रह्मचारी आहत थे। यह शब्द हटना उनकी सबसे बड़ी श्रद्धाजंलि होगी। सीएम रावत बुधवार को दिनेशपुर स्थित श्री हरिचांद गुरुचांद धर्म मंदिर परिसर में श्री श्री हरिचांद मतुआ सेवा समिति के तत्ववाधान में आयोजित स्व.स्वामी गोपाल महाराज ब्रह्मचारी की श्रद्धाजंलि सभा में पहुंचे थे । जहां उन्होंने स्वामी गोपाल महाराज को श्रंद्धाजलि दी। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि के रूप में जाना जाता है। हमारे तमाम संतों ने जिनकी समाज के प्रति पीड़ा है, उन्होंने राय को कर्म स्थल के रूप में चुना है। स्वामी गोपाल महाराज ने समाज को जीवन का दर्शन दिया है।समाज को एकसूत्र में बांधने का काम किया है। आज वह हमारे बीच अब नहीं है। उनकी प्रेरणा हमारे लिए अनुकरणीय है। इस मौके पर शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, भारत भूषण चुघ आदि मौजूद थे। सीएम रावत हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए।