April 19, 2024

बागेश्वर पुलिस ने फुटकर शराब बेचने पर किया बार मैनेजर गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  श्री मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक  जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनाँक 26.10.2020 को श्क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 टीम एवं कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चैंकिंग के दौरान तहसील रोड स्थित इन्द्रलोक बार से दो व्यक्तियों को शराब लाते हुए देखे जाने पर उक्त से पूछताछ की गयी तो दोनों द्वारा बताया गया कि हम बार से शराब खरीद कर ला रहे हैं। मौके पर पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम के साथ श्री गोविन्द सिंह मेहता आबकारी अधिकारी बागेश्वर द्वारा इन्द्रलोक बार में बार मैनेजर अविचल साह से पूछताछ की गयी तथा बार लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर फुटकर में शराब बेचने पर बार मैनेजर अभियुक्त अविचल साह पुत्र श्री सज्जन लाल साह उम्र- 38 वर्ष निवासी कत्यूरबाजार थाना व जिला- बागेश्वर को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर उक्त के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गयी। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 169/2020 धारा- 60/64 आबकारी अधिनियम बनाम-अविचल साह पुत्र श्री सज्जन लाल साह उम्र- 38 वर्ष निवासी कत्यूरबाजार थाना व जिला बागेश्वर (बार मैनेजर) -पुष्कर सिंह पुत्र श्री प्यारे लाल साह निवासी- नुमाईशखेत, बागेश्वर (बार स्वामी)पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने  अवैध रूप से फुटकर में शराब बेचे जाने के सम्बन्ध में सूचनाएं जनपद पुलिस को मिली रही थी, जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा कोतवाली पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर दिनांकः 26-10-2020 को पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संयुक्त रूप से इंद्रलोक बार द्वारा अवैध रूप से फुटकर में शराब बेचने पर बार मैनेजर अविचल साह को मौके से गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में .उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद जोशी कोतवाली बागेश्वर.आरक्षी अशोक पंवार कोतवाली बागेश्वर आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी एस0ओ0जी0 रहे।