March 29, 2024

अनलॉक में एकबार फिर जिंदगी पटरी पर, सुनाई देने लगे ढोल दमाऊं के स्वर

अल्मोड़ा धौलछीना। अनलॉक में धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। विभिन्न कार्य क्षेत्रों में लगी पाबंदियों पर ढील दिए जाने के बाद लोगों के जीवन में खुशियां लौटने लगी है। करीब 7 महीने बाद फिर एक बार ढोल दमाऊ की धुन सुनाई दी। दरअसल पिछले 7 माह से कोरोना के कारण शादी ब्याह में लगी रोक के कारण बैंड बाजे तथा ढोल दमाऊ की धुन नहीं सुनाई दी। 7 माह से लोग ढोल दमाऊ की धुन सुनने तथा उस पर थिरकने के लिए तरस गए थे। अब अनलॉक में मिली छूट मैं फिर एक बार ग्रामीण क्षेत्रों में बारातों में ढोल दमाऊ की धुन सुनाई देने लगी है। रविवार को अल्मोड़ा से धौलछीना क्षेत्र में आई एक बारात मैं जैसे ही ढोल दमाऊ बजने लगा लोग अनायास ही इस ओर खींचे चले आए तथा अपने आप को थिरकने से नहीं रोक सके। कोरोना संक्रमण में सरकार ने शादी विवाह में लोगों की संख्या निर्धारित कर दी थी। इसके साथ ही बैंड बाजे तथा ढोल दमाऊ पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। जून से शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया में आप धीरे-धीरे कई बंद गतिविधियों को अनुमति दी गई है। और अब शादी विवाह में बैंड बाजे को भी अनुमति मिल गई है। जिससे करीब 7 माह से आर्थिक संकट की मार झेल रहे बैंड बाजे तथा ढोल दमाऊ वादकों को भी राहत मिलेगी। कोरोना काल से पहले सड़कों पर बैंड बाजे के साथ निकलती बारात की शोभा अलग ही हुआ करती थी। अब अनलॉक में धीरे-धीरे जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है।