April 25, 2024

कोसी बैराज क्षेत्र में जल्द ही साहसिक पर्यटन गतिविधियॉ जल्द ही शुरू हो जायेंगी

अल्मोड़ा। कोसी बैराज क्षेत्र में जल्द ही साहसिक पर्यटन गतिविधियॉ जल्द ही शुरू हो जायेंगी। इस सबन्ध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद स्तरीय साहसिक खेल बैठक विकास भवन में सबन्धित अधिकारियों के साथ ली। उन्होंने बताया कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कोसी बैराज में जल्द ही कायकिंग, राटिंग, वाटर जौरबिंग आदि गतिविधियॉ प्रारभ हो जायेंगी। इसके लिए उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सबन्धित स्थान का सैटी आडिट भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लें।
बैठक में उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मरचूला में भी वाटर स्र्पोटस गतिविधियॉ शुरू की जाय इसके लिए सबन्धित उपजिलाधिकारी अपने स्तर से भी आवश्यक कार्यवाही कर लें। उन्होंने कहा कि इन स्थानों में पर्यटन की काफी सभावनायें है जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया जो पूर्ण गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेगी। उन्होंने पर्यटन विकास अधिकारी को साहसिक खेल उपकरण सामाग्री भी क्रय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी माह में विन्टर माउन्टेन एक्सपीडिशन के माध्यम से माउन्टने क्लाबिंग आदि गतिविधियॉ आयोजित की जायेंगी वही उन्होंने एंगलिंग में भी सभवना तलाशने को कहा। जिलाधिकारी ने सिमलोता एवं कालीमठ में पर्यटन गतिविधियॉ संचालित करने के निर्देश दिये। साहसिक खेलो के सबन्ध में उन्होंने एक वार्षिक कलैण्डर तैयार करने के निर्देश पर्यटन विकास अधिकारी को दिये। इस बैठक में मुय विकास अधिकारी मनुज गोयल, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।