April 19, 2024

बागेश्वर में चार दुकानों से मिली पॉलीथिन, चार हजार का चालान

बागेश्वर। पॉलीथिन के खिलाफ नगरपालिका ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को पालिका के कर्मचारियों ने नगर की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान चार दुकानों में पॉलीथिन व उससे बने उत्पाद मिले। जिसके बाद इन व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया।
पालिका की लगातार छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मच गई है। अधिशासी अधिकारी राजेदव जायसी के नेतृत्व में पालिका के कर्मचारियों ने व्यापक अभियान चलाया। उन्होंने बाजार और गोमती पुल के आसपास की दुकानों में छापेमारी कर पॉलीथिन तलाशी। ईओ जायसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों की तलाशी ली गई। चार दुकानों में पॉलीथिन और थर्माकोल के बने डिस्पोजल बर्तन पाए गए। इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन उन्मूलन के तहत आगे भी अभियान जारी रहेगा। बताया कि पालिका छापेमारी के अलावा व्यापारियों को जागरूक कर रही है। उन्हें छापेमारी के दौरान पॉलीथिन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है। इस मौके पर भुवन पांडेय, रजत कुमार, दीपक कार्की आदि मौजूद रहे।