March 28, 2024

गंगा घाटों पर चला सफाई अभियान , कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावतभी उतरे गंगा में

हरिद्वार। हरिद्वार में गंगा बंदी के बाद अब कुंभ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए रविवार को बड़े स्तर पर गंगा में सफाई अभियान शुरू किया गया है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने भी संगठनों के साथ गंगा में उतरकर श्रमदान किया। कुंभ मेला प्रशासन ने शहर के सामाजिक संगठनों से गंगा को साफ करने की अपील की थी। प्रशासन के आह्वान पर कई संगठनों के लोग आज गंगा घाटों पर सफाई के लिए उतरे। सफाई अभियान में मेला प्रशासन, नगर निगम, एकस कंपनी, आकांक्षा संस्था, बींग भागीरथ, स्पर्श गंगा अभियान के लोग शामिल हैं। इसके अलावा आम लोग भी अभियान में शामिल हुए। यह अभियान हरकी पैड़ी, ऋषिकुल, विशवकर्मा, गोविंद नगर और प्रेमनगर घाट पर चलाया गया। संस्थाओं को सफाई के लिए घाट पहले ही आवंटित कर दिए गए थे। मेला अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा। प्रशासन ने इस अवधि में हरिद्वार के सभी घाटों को साफ करने का लक्ष्य रखा है।