April 19, 2024

वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने की केदारनाथ में लैडिंग

रुद्रप्रयाग। भारतीय वायुसेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक ने शनिवार को केदारनाथ में लैंडिंग की। इस दौरान मालवाहक ने केदारनाथ से पूर्व में क्रैश हुए एमआई 17 हेलीकॉप्टर का मलबा उठाया। इधर केदारनाथ में चिनूक के पहुंचने से बड़ी संया में यात्री भी वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर को देखते रहे।शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम पहुंचा और यहां सुरक्षित लैडिंग की। चिनूक हेलीकॉप्टर की लैडिंग के लिए यहां पहले ही हेलीपैड का विस्तार कर दिया गया था। ताकि चिनूक को लैंडिंग में किसी तरह की दिक्कत न हो। केदारनाथ में करीब दो घंटा रुकने के बाद इसमें एमआई 17 का मलबा रखा गया जिसे चिनूक द्वारा गौचर पहुंचाया गया। दूसरी ओर केदारनाथ में फेस-2 में होने वाले कामों के लिए भी चिनूक द्वारा ही भारी मशीनें केदारनाथ पहुंचाई जानी हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों में मशीनों को पहुंचाने का काम किया जाएगा। केदारनाथ में वुड स्टोन के सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि चिनूक साढ़े 8 बजे केदारनाथ पहुंचा और करीब साढ़े 10 बजे यहां से वापस रवाना हो गया। केदारनाथ पहुंचे वायुसेना के इस भारी भरकम हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संया में यात्रियों में भी उत्साह देखा गया।