March 29, 2024

बागेश्वर में ट्रायल के बाद चुने गए 13 खिलाड़ी

बागेश्वर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर सीनियर क्रिकेट टीम के लिए हुए ट्रायल में 13 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। अब जोनल ट्रायल के लिए खिलाड़ी काशीपुर जाएंगे। इस दौरान कोविड-19 के मानकों का पालन किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के तत्वावधान में शनिवार को सीनियर क्रिकेट टीम का ट्रायल शुरू हुआ। इसमें 17 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पर्यवेक्षक किशन अनेरिया तथा मुय चयनकर्ता कमल बिष्ट की देखरेख में ट्रायल कार्यक्रम चला। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम का चयन किया गया। अब यह टीम जोनल ट्रायल के लिए हाइलेंडर अकादमी काशीपुर में हिस्सा लेगी। आयोजकों ने बताया कि रविवार को अंडर-23 के खिलाडिय़ों का ट्रायल होगा। जिन खिलाडिय़ों ने किसी कारणवश अंडर-23 का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह खिलाड़ी भी कल ही फॉर्म भरकर ट्रायल में भागीदारी कर सकते हैं। ट्रायल को कराने में क्रिकेटर एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश सिंह दानू, उपाध्यक्ष राम चंद्र पांडे ,संरक्षक हरीश सिंह रावल, मनीष गढिय़ा, पिच क्यूरेटर कासिम, सुंदर दानू, शुभम सिंह बिष्ट, अजय भाकुनी मौजूद रहे। अगले चरण के ट्रायल के लिए चयनित खिलाड़ी- नीरज राठौर, विजय सिंह, हैरी कर्म्याल, सुंदर नेगी, सिद्धार्थ, जगदीश सिंह, देवेंद्र बोरा, दीपक कांडपाल, मिथिलेश रावत, कमलेश भारती, दुष्यंत कुमार, मुकेश पाठक, नवीन आर्या।