March 28, 2024

बागेश्वर में सरयू संगम पर सैन्य समान के साथ बीएसएफ के एसआई की अंत्येष्टि

बागेश्वर। दुग-नाकुरी तहसील के चिपोली गांव निवासी बीएसएफ के जवान की जमू कश्मीर में मॉर्निंग वॉक के दौरान तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके गांव पहुंचा। यहां सरयू संगम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। एसडीएम ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर लेकर आए बीएसएफ की टुकड़ी के एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व चिपोली गांव निवासी एसआई हयात सिंह पपोला मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान वह गश खाकर गिर गए। उन्हें साथी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से उनके गांव लाया गया। रविवार को परिवार ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। इसके बाद शवयात्रा शुरू हुई। दोपहर एक बजे सरयू, गोमती संगम पर सैन्य समान के साथ अंत्येष्टि की गई। सेना की टुकड़ी में शामिल पीतांबर सिंह आदि ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, सीओ महेश चंद्र जोशी, नायब तहसीलदार दीपिका, भूपाल सिंह मटियानी प्रशासन की ओर से मौजूद रहे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगडिय़ा ने संगम पर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र मुकेश और पवन ने दी।
छोटे-बेटे को आज ही सेना में देना है मेडिकल टेस्ट
बागेश्वर। जवान के छोटे बेटे पवन की बरेली में मेडिकल जांच होनी है। वह सेना की अन्य परीक्षा पास कर चुके हैं। बेटे का कहना है कि उनके पिता की इछा थी कि वह सेना में जाकर देश सेवा करे। उनकी इछा को हर हाल में पूरा किया जाएगा।