April 17, 2024

विधानसभा सत्र के दौरान किया विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन

 

देहरादून। -उत्तराखंड विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, मनोज रावत, काजी निजामुद्दीन और आदेश चौहान ट्रैक्टर से विधानसभा के लिए निकले। प्रसार भारती के सामने पुलिस ने बैरिकेडिंग के समीप उन्हें रोक दिया गया। इस पर कांग्रेस विधायक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। विधायक काजी निजामुद्दीन और प्रीतम सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर से विधानसभा जाना कोई गुनाह नहीं है। पुलिस किस नियम के तहत उन्हें जाने से रोक रही है। कुछ देर बाद इन विधायकों को ट्रैक्टर से विधानसभा जाने दिया गया। कृषि अध्यादेश के खिलाफ विरोध जताते हुए यह विधायक ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे।

-कृषि अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा कूच किया। पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी गेट पर आप कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग कर रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोडऩे का प्रयास किया। पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई।

-राय निर्माण के 20 साल बाद भी आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण ना किए जाने के विरोध में राय आंदोलनकारियों ने विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शन किया।

-रोजगार की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के सदस्यों ने रिस्पना पुल बैरिकेडिंग के समीप विरोध प्रदर्शन किया।