April 26, 2024

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याक्षियों के खिलाफ कार्य करने वालो को 6 वर्ष तक किया पार्टी से बाहर

देहरादून (आखरीआंख समाचार) कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा नगर निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि जिन लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया गया है उनमें नगर निगम, देहरादून से सुनील जायसवाल, मोहन सिंह नेगी एवं दिनेश भण्डारी, नगर पालिका परिषद, डोईवाला से शिल्पी नेगी एवं विक्रम सिंह नेगी, नगर पालिका परिषद जोशीमठ से रमेश सती, सुभाष डिमरी, नरेशानन्द नौटियाल, सरिता नौटियाल, अजीत पाल रावत, सुखदेव सिंह बिष्ट, हरीश सती, अनिल नम्बूरी, समीर डिमरी, मोहन सिंह राणा, अनीता नेगी, नगर पालिका परिषद पौडी से नीलम रावत, उपेन्द्र भट्ट, नगर पालिका परिषद, पिथौरागढ से अजय महर, नगर पंचायत, बेरीनाग हेम पन्त, नगर पालिका परिषद अल्मोडा त्रिलोचन जोशी, अख्तर हुसैन, केवल सती, मनोज सनवाल, दानिश खान, पंकज वर्मा, कमल पन्त, अमरनाथ सिंह रावत, नगर पालिका परिषद बागेश्वर दिलीप खेतवाल, रणजीत सिंह बोरा, दीपक खेतवाल, किशन नगरकोटी, इन्द्र सिंह परिहार, भवानी राम आगरी, सुरेश खेतवाल, रेखा खेतवाल, नगर पंचायत भीमताल से सौरभ रौतेला, विक्रम जीना को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। श्री धस्माना ने यह भी बताया कि कई अन्य लोगों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सूर्यकान्त धस्माना ने यह भी बताया कि प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा जिला कंाग्रेस अध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि जिन जिला स्तरीय कांग्रेसजनों की पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिले उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाय।