April 19, 2024

गरुड़ में विवाहिता ने गटका जहर, मौत

 

बागेश्वर गरुड़  ।   राजस्व पुलिस क्षेत्र लौबांज गांव की एक विवाहिता ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुयालय भेजा। राजस्व उपनिरीक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि उन्हें सीएचसी बैजनाथ से सूचना मिली कि गुरुवार की सुबह लौबाज निवासी 28 साल की पूजा गडिय़ा पत्नी गणेश सिंह गडिय़ा ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। अस्प्ताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद वह पहले अस्पताल पहुंचे और शव कब्जे में लिया। इसके बाद घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया। जोशी ने बताया कि जहर गटकने के कारणों की जांच की जा रही है। मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।