April 18, 2024

अश्विनी कुमार तिवारी ने एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ का पदभार संभाला

देहरादून। देश के दूसरे सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि अश्विनी कुमार तिवारी ने कंपनी के नये मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बन गये हैं। उन्होंने हरदयाल प्रसाद की जगह ली है, जो 31 जुलाई, 2020 को सेवानिवृत्त हुए। हरदयाल प्रसाद का कार्यकाल बहुत सफल रहा था, जिसके दौरान कंपनी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ अर्जित की थीं। अश्विनी कुमार तिवारी एक कॅरियर बैंकर हैं। उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम करने का 29 वर्षों का अनुभव है, जिसमें घरेलू और विदेशों में पोस्टिंग भी शामिल हैं। एसबीआई कार्ड का प्रभार लेने से पहले, श्री तिवारी अप्रैल 2017 से एसबीआई में यूएस ऑपरेशंस के कंट्री हेड थे और न्यूयॉर्क में रहते थे। वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कैलिफोर्निया) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस बारे में टिप्पणी करते हुए दिनेश खारा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जीबी एंड एस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा, ”हमें एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ के रूप में अश्विनी कुमार तिवारी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। अपने सफल कॅरियर के दौरान उन्होंने भारत और विदेशों में विभिन्न पदों पर प्रामाणिक और कुशल नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। हमारा मानना है कि उनके पास तेजी से बढ़ते क्रेडिट कार्ड बिजनेस का नेतृत्व करने के लिये रणनीतिक दृष्टिकोण और कुशलताएं हैं। हमें विश्वास है कि वे बाजार में एसबीआई कार्ड की हिस्सेदारी को और मजबूत करेंगे और बिजनेस को नई ऊँचाइयाँ देंगे।ÓÓ