March 28, 2024

8 साल बीतने पर भी नहीं लग पाए 50 प्राइमरी स्कूलों में बिजली कनेक्शन

चमोली। विकासखंड के 50 प्राइमरी स्कूलों में लगने वाले बिजली के कनेक्शन आठ साल बीतने पर भी नहीं लग पाए हैं। शिक्षा विभाग और ऊर्जा निगम की लापरवाही का खामियाजा वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2012 में ब्लाक के सभी प्राथमिक और उच प्राथमिक विद्यालय में बिजली के कनेक्शन लगने थे। जिसके लिए विभाग ने एक हजार से तीन हजार तक जमानत राशि ऊर्जा निगम में जमा की थी। लेकिन आठ साल बीतने के बाद भी ब्लाक के 50 विद्यालयों में अभी तक ऊर्जा निगम कनेक्शन नहीं लगा पाया है। ऐसे में यहां पढऩे वाले बचों के लिए न पंखे की सुविधा न मिल रही है। न कंप्यूटर की। खंड शिक्षा अधिकारी टीएस असवाल ने बताया कि मामले में ऊर्जा निगम से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। वहीं ऊर्जा निगम के एसडीओ मुकेश शर्मा ने कहा कि कई स्कूलों में फिटिंग नहीं की गई है।
ये स्कूल हैं बिजली से वंचित
ब्लाक के नैनीसैंण संकुल में 2, भकुंडा में 6, बगोली में 9, बिडोली में 6, देवल में 1, कोलाडुंग्री में 6, लंगासू में 2, नैनीसैंण में 2, पनाई में 2, सिमली में 6, तेफना में 4 और उजवलपुर संकुल के 4स्कूलों को आज भी बिजली का इंतजार है। शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी का कहना है कि ऊर्जा निगम जमानत राशि जमा होने के बावजूद भी कनेक्शन नहीं लगा रहा है।