March 28, 2024

रोडवेज की बसो में हो रहा सवारियों का टोटा , 6 बसों में कुल रहे 43 यात्री

 

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा डिपो से संचालित रोडवेज की बसो में सवारियों का टोटा बना है। आलम यह है कि शुक्रवार को अल्मोड़ा से संचालित रानीखेत रामनगर बस को स्टेशन से एक यात्री में रवाना किया गया। जबकि सात बसों में स्टेशन से केवल 43 यात्रियों ने यात्रा की। लॉकडाउन के बाद जून के अंतिम हते से रोडवेज ने बसों का संचालन शुरू किया। लेकिन अब अनलॉक-2 में भी यात्री नहीं मिलने से डिपो को बसों के संचालन में नुकसान उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार को अल्मोड़ा से अटपेशिया के लिए संचालित बस में 2, टकनपुर में 5, हल्द्वानी में 3, रामनगर में 1, मासी में 15, गरुड़ बागेश्वर में 12, जबकि ताकुला बागेश्वर में 5 यात्रियों समेत रोडवेज की 6 बसों में कुल 43 यात्रियों ने यात्रा की। इधर 50 फीसदी सवारी नहीं मिलने से डिपो को हर रोज हजारों का नुकसान हो रहा है। जबकि केएमओयू ने भी लोकल मार्गो में बसों का संचालन शुरू कर दिया है। हालांकि केमएओयू को भी सवारी नहीं मिल रही हैं। एक दिन में 6 बसों से केवल 39 हजार की कमाई सवारी नही मिलने से रोडवेज को हर रोज हजारों की चपत लग रही है। गुरुवार को संचालित बसों में से डिपो की केवल 39 हजार 572 की कमाई हो सकी। जबकि 423 लीटर डीजल खर्च हुआ। घाटे में संचालित होने से अधिकारियों भी चिंतित है।