March 28, 2024

एक देश-एक राशन कार्ड की तैयारी तेज

अल्मोड़ा। एक देश-एक राशन कार्ड बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। पीवीसी राशन कार्ड बनाने के लिए शासन स्तर से निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही राशन कार्ड बनाने का काम शुरू का कर दिया जाएगा। एक देश एक राशन कार्ड बनने के बाद राशन कार्ड धारक किसी भी सरकारी सस्ता गल्ला से राशन ले सकते हैं। यह नया राशन कार्ड पीवीसी यानी प्लास्टिक का होगा। अल्मोड़ा में करीब 1.50 हजार राशन कार्ड बनाए जाने है। जिसके लिए विभाग इन दिनों तैयारियों में जुट गया है। इसके बाद कोई भी कार्डधारक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत पोर्टेबिलिटी हासिल करके किसी भी राय की दुकान से राशन खरीद सकेगा। इससे वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के साथ ही सुदृढ़ होगी।