April 19, 2024

बांसवाड़ा में रातभर बंद रहा केदारनाथ हाईवे

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में बड़ी मात्रा में मलबा पत्थर आने से आवाजाही घंटों तक ठप रही। मंगलवार रात्रि हुई भारी बारिश से बांसवाड़ा में मलबा आया जिससे रातभर वाहनों की आवाजाही बंद रही। बुधवार सुबह 8 बजे हाईवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।मंगलवार को हुई तेज बारिश से सायं 10 बजे केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में बाधित हो गया। रात होने के कारण यहां एनएच मलबा नहीं हटा सकी किंतु बुधवार सुबह हाईवे पर मलबा हटाने का काम शुरू किया। यहां बड़ी संया में वाहनों की लाइनें लगी रही। हालांकि बाद में एनएच द्वारा मशीन और मजदूरों की संया बढ़ाते हुए सड़क खोलने का काम किया गया। एनएच के ईई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 8 बजे हाईवे खोल दिया गया। रात को भारी बारिश के चलते यहां बड़ी मात्र में मलबा और पत्थर हाइवे पर आ गए जिसे सुबह हटाते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई।