March 29, 2024

डीएफओ सुबोध काला ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

 

उत्तरकाशी। अपर यमुना व टौंस वन प्रभाग के डीएफओ सुबोध काला ने सरबडियार पट्टी में विभागीय कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किमडार, गोल, कंसलौं, डिगाड़ी, पौंटी, सर, छानिका और लेवटाड़ी गांव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि वह भेड़पालक हैं, भेड़ बकरियों को चुगाने के लिए वह जंगल से जुड़े हैं, यहां मानीर, पुष्टारा, खिमोत्रा, सरूताल आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, यदि वन विभाग और पर्यटन विभाग इन्हें विकसित करें तो यह स्थानीय लोगों के लिए अछा रोजगार होगा, साथ ही यहां आने वाले सैलानियों और पर्यटकों से सरकार के खाते में राजस्व पहुंचेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मवेशियों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान का समय पर मुआवजा दिलाने, प्राकृतिक स्त्रोत और चालखाल के संरक्षण को लेकर भी चर्चा की। डीएफओ ने ग्रामीणों को बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटन, ताल व बुग्यालों तक देशी, विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए वन मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र का प्रचार प्रसार, रात्रि विश्राम को सरूताल में विश्रामगृह, रास्ते में रैन बसेरे बनाने का जल्द प्राक्थलन तैयार कर शासन से बजट की मांग की जाएगी। ताल व बुग्यालों में हो रहे भूस्खलन के लिए दीवारें बनाई जाएंगी। इस मौके पर रेंजर गंभीर पंवार, संदीप शर्मा, कैलाश रावत, अमित पंवार, अमीन सिंह, दरयान सिंह मौजूद रहे।