March 29, 2024

भेटी का गांव को किया सील

नई टिहरी। बुधवार को ग्यारहगांव हिन्दाऊ के भेटी गांव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने भेटी गांव को सील कर दिया। राजस्व पुलिस ने लोगों के गांव में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाकर ग्रामीणों को गांव व घर से बाहर न जाने की हिदायत दी है। राजस्व उपनिरीक्षक भूपेंद्र नेगी पुलिस जवानों के साथ गांव में डटे हैं। गांव के प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि बीते 21 मई को 17 वर्षीय युवक अपने माता पिता के साथ दिल्ली से अपने गांव भेटी लौटा था। जांच के बाद युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया उन्हें छोडऩे वाला ड्राइवर भी गांव में अन्य परिवार के घर में रहा। जिस कारण गांव में संक्रमण फैलाने की आशंका के तहत गांव को सील करने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा़ श्याम विजय ने बताया कि ड्राइवर व युवक की ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है। संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।