March 29, 2024

जिलाधिकारी ने किया राज्यस्तरीय ताइक्वांडो का उद्घाटन

बागेश्वर। ( आखरीआंख समाचार )  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के द्वारा आज शिक्षा विभाग के तत्वाधान में चल रहे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पोर्ट्स ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्ावलित कर किया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 08 जिलो के प्रतिभागी भाग ले रहे है। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों का परिचय लेकर खेलो की ओर आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रेरणा बढती है और मानसिकता का विकास होता है। इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका मिलता है ताकि बच्चे आगे बढ सके और जनपद, राज्य, व देश का नाम रोशन कर मैडल ला सके। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल कौशल और ज्ञान को बढावा देता है जिससे शरीर स्वस्थ और तंदरूस्त रहता है इसलिए स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल जरूरी है इसीलिए खेल को सभी लोगो को शाररिक गतिविधियों में शामिल करना चाहिए। नियमित आधार पर खेल खेलना एक व्यक्ति के चरित्र और स्वास्थ निर्माण में मदद करता है। और कहा कि खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना कैरियर बना सकते है तथा खेलकूद पर ध्यान देने वाले व्यक्ति बीमारियों से दूर रहता है उसका जीवन खुशियों से भरा रहता है। खेल हमारे शरीर में रक्त परिसंचरण मे सहायक है,वही दूसरी ओर हमारी दिमागी विकास में लाभकारी है। खेल ही हमारे शरीर को हस्ट-पुस्ट, गतिशील एव स्फूर्ति प्रदान करता है। एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शाररिक दोनों रूप से स्वस्थ रहे, मानसिक विकास की शुरूआत हमारे स्कूल के दिनों से होना प्रारम्भ हो जाती है किंतु शाररिक विकास के लिए व्यायाम जरूरी है जो हमें खेलों के माध्यम से प्राप्त होता है इसलिए सभी लोगों को खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला क्रीडाधिकारी विनोद वल्दिया, प्रधानाचार्य रा0र्इ0का0बागेश्वर प्रमोद तिवारी, रा0इ0का0काण्डा शिव प्रसाद आर्या, उपक्रीडाधिकारी जुवैद अहमद, के0आर0आर्या, अनिल कार्की, नारायण सिंह हरडिया, कुन्दन कालाकोटी, कमलेश तिवारी सहित अन्य जनपदों से आये हुए अध्यापक व कोच उपस्थित थे।