April 20, 2024

मुरादाबाद में कार पुल से गिरी, जसपुर के इमाम समेत दो की मौत

काशीपुर। मुरादाबाद के बिलारी से जसपुर के महुआडाबरा आ रहे इमाम और एक अन्य की कार हादसे में मौत हो गयी। इमाम महुआडाबरा के रहने वाले थे। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी शकील अहमद के पुत्र मौलाना रईस अहमद (35) मुरादाबाद के थाना बिलारी स्थित रजा मस्जिद में इमाम थे। शनिवार दोपहर जौहर की नमाज के बाद वह गल्ला बाजार बिलारी निवासी मोहमद रजा फारुखी (26) पुत्र अब्दुल शकूर संग स्विट कार से अपने घर महुआडाबरा के लिये निकले। रास्ते में पीपलसाना रेलवे क्रॉसिंग के पास नेकपुर में कार पुलिया से टकराने के बाद खड्ड में जा गिरी। कार के परखचे उड़ गये। हादसे में मौलाना रईस की मौके पर ही मौत हो गयी। रजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा है। हादसे की तहरीर इमाम के ससुर ने पुलिस को दी है। इमाम मौलाना रईस के परिवार में पत्नी शाजिया नूरी और दो बेटे अहसान रजा (3) और नोमान रजा (2) हैं। उनकी मौत के बाद से पत्नी शाजिया नूरी बेसुध है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि दोनों मासूम बेटों को यह अहसास भी नहीं कि उनके सिर से पिता का साया उठ गया। रमजान के पहले ही दिन हुए हादसे से गांव में भी कोहराम मचा है।
दोनों को बचाने नदी में कूद पड़े ग्रामीण
कार के पुल से गिरते ही तेज आवाज सुन आसपास मौजूद कई ग्रामीण कूद पड़े। ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार ने अपने साथियों के साथ पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल मोहमद रजा को कार की खिड़कियां काटकर बाहर निकाला। लेकिन असपताल ले जाते रास्ते में ही रजा ने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को निकलवाया।