March 29, 2024

वालापुर में मिले दो कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में संक्रमितों की संया हुई 33

हरिद्वार। हरिद्वार के वालापुर में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संया 33 हो गई है। वहीं, आज उत्तरखंड के मुयमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्रदेश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की ओर से हामी मिलना तय है, जिसके बाद प्रदेश के सभी 13 जिलों में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों में कोरोना के मरीजो की संया में एकाएक इजाफा हुआ है, जिसके बाद सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। बताया गया कि हरिद्वार जिले में पांवधोई मोहल्ले के दो जमाती मेरठ से मरकज में शामिल होकर बीती 27 मार्च को हरिद्वार लौटे था। एक जमाती की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मंगलवार देर रात और दूसरे को बुधवार को मेला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। वालापुर में एक साथ दो कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने तीन मोहल्लों को सील कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों जमातियों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुटी है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी ने बताया की वालापुर क्षेत्र के पांवधोई मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय जमाती को बीती चार अप्रैल को पिरान कलियर स्थित गेस्ट में कोरंटाइन किया गया। लेकिन संदिग्ध लक्षण दिखने पर उसको सिविल अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराना पड़ा। सीमओ से बताया कि पांवधोई निवासी एक 24 वर्षीय अन्य जमाती को बीती एक अप्रैल को कलियर में कोरंटाइन किया गया था। बीती पांच अप्रैल को सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे संदिग्ध लक्षण सामने आने के बाद जमाती को सिविल अस्पताल रुड़की के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। दोनों के खून के सैपल को जांच के लिए लैब भेजे गए। मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में पहले जमाती में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद बुधवार को लेकर दूसरे मरीज की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ गई। सीएमओ ने बताया कि मेला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में दोनों का इलाज किया जा रहा है। दूसरी तरफ प्रशासन ने वालापुर पांवधोई, नीलखुदाना और कस्साबन मोहल्ले को सुबह ही सील कर दिया है। क्षेत्र में पीएचसी तैनात की गई हैं। क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों जमातियों के संपर्क आए लोगों की खोजबीन में जुटी है।
कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों जमातियों के संपर्क में आए कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है। फिलहाल दो किलोमीटर का दायरा सील किया गया है। बाकी इलाकों में भी लॉकडाउन का सती से पालन कराया जा रहा है। बाहर से आने की सूचना छिपाने या लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। -सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसएसपी हरिद्वार