March 28, 2024

सीके नायडू ट्रॉफी: पहली पारी में 84 रनों पर सिमटी उत्तराखंड टीम

देहरादून। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 84 रनों पर सिमट गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छत्तीसगढ़ ने बिना किसी नुकसान 111 रन बनाकर उत्तराखंड पर 27 रनों की बढ़त बना ली है। देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम को शुरुआत से झटके लगे। तनुष गुसाईं 03 रन, आर्यन शर्मा 17 रन, सौरव चौहान 02 रन, कप्तान अजीत सिंह रावत 07 रन टीम को सधी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। दिनेश पंवार 00 रन, आदित्य सेठी 05 रन, अभिनव बिष्ट 00, हिमांशु बिष्ट 18, पुंडीर 09, हरमन सिंह 03 रन भी कुछ खास नहीं कर सके। उत्तराखंड ने 36.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए।
त्रिपाठी ने लिए पांच विकेट- उत्तराखंड की पहली पारी में छत्तीसगढ़ के लिए वीएनएस त्रिपाठी ने पांच, गगनदीप सिंह ने तीन व एजी राव ने दो विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ़ को आशीष पांडे व सानिध्य हुरकत ने सधी शुरुआत दिलाते हुए पहले दिन के स्टंप तक 51 ओवर में 111 रन बनाए। आशीष पांडे 42 व सानिध्य हुरकत 56 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं।