March 28, 2024

काशीपुर पुलिस ने यूपी में दबिश देकर दो इनामी बदमाश दबोचे

काशीपुर। 25 जनवरी 2019 को जसपुर रोड स्थित पंवार रिजार्ट में एक शादी समारोह था। जहां रामनगर रोड निवासी सौरभ कुमार पुत्र राजपाल सिंह अपने दोस्त विनीत चौधरी और सरबजीत के साथ गया था। इसी बीच शादी समारोह में यूपी के दढियाल जिला रामपुर निवासी अंकुश चौधरी पुत्र अतर सिंह से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस पर शादी में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करा दिया था। अगले दिन अंकुश समेत उसके अन्य साथी चीमा चौराहा स्थित मैट्रिक्स जिम में हथियारों के साथ घुस आये थे और आते ही युवक पर फायरिेंग कर दी थी। पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर आरोपी व उसके छह-सात अन्य साथियों के खिलाफ धारा 307, 147, 148 के तहत केस दर्ज किया था। वहीं विवेचना के दौरान घटना में यूपी के दढिय़ाल, टांडा जिला रामपुर निवासी शादाब, खान पुत्र छैला खान तथा शशिपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह चौहान का नाम सामने आया था। वहीं अंकुश ने गिरतारी पर कोर्ट से स्टे ले लिया था, लेकिन यह दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहे थे। कोर्ट ने दोनों आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी किये थे। वहीं पुलिस ने कुर्की के आदेश भी कोर्ट से ले लिये थे। 13 दिसंबर 2019 को एसएसपी ने दोनों आरोपियों पर एक-एक हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।सोमवार को एसआई गणेश पांडे, एसआई पंकज कुमार ने टीम के साथ यूपी के दढिय़ाल क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस ने एक आरोपी को उसके मेडिकल स्टोर और दूसरे को घर से गिरतार कर लिया।