March 29, 2024

 भारी  बर्फ बाारी  में  मााँ  कांलिका मन्दिर में उमड़े श्रद्धालु 

पौड़ी। गढ़वाल और कुमाऊं की सीमा पर स्थित मां कांलिका के मंदिर में शनिवार को भारी बर्फबारी के बावजूद भी श्रद्धालुओं की बड़ी संया में भीड़ उमड़ी। बीरोंखाल, रसियामहादेव, मैठाणाघाट, जोगिमणी, बैजरों, स्यूंसी, रिखाड आदि क्षेत्रों से बड़ी संया में श्रद्धालुओं ने मां कांलिका के दर्शन किए। इस मंदिर में हर 3 साल के अंतराल में आयोजित होने वाले इस पूजन में बड़ी संया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। शनिवार को भी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के बावजूद बड़ी संया में श्रद्धालु उमड़े। कोठा गांव से ग्रामीण कांलिका मंदिर निसाण लेकर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होने के बाद श्रद्धालु मां कांलिका को छत्र, नारियल चढ़ाते हैं। जसोल गांव के पंडित इस मंदिर के पुजारी होते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत ने बताया कि हर 3 साल के अंतराल में होने वाले इस पूजन में शनिवार को बर्फबारी के बावजूद बड़ी संया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।