April 26, 2024

बागेश्वर जनसुनवाई में पहुचे 30 फरियादी

(  आखरी आँख समाचार बागेश्वर )  बागेश्वर ।  जनसुनवार्इ दिवस में आने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी तथा एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित जनसुनवार्इ में 30 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुॅंचे, जिनमें शिकायतें पेयजल,विद्युत,सडके,शिक्षा आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों में कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया। अन्य शिकायतों को उन्होंने अनुश्रवण कर सम्बन्धित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवार्इ में शिकायतकर्ता गिरिश चन्द्र जोशी निवासी बनलेख ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर बताया कि बनलेख, मौउडियार, ग्वातोली, करमपुर मोटर मार्ग को बनलेख से लिंक किया जाय। जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट व उपजिलाधिकारी को स्वंय जाकर स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवार्इ करने के निर्देश दिये। राधेश्याम तिवारी निवासी बिलौनासेरा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि बिलौनासेरा सजवारीखेत सिंचार्इ नहर में पानी नही आ रहा है तथा नहर को कुछ लोगो के द्वारा जगह-जगह नुकसान पहुचाया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 ंिसंचार्इ,उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे स्वंय मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करें। गीता देवी निवासी धमसेना चौरसों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि उनके पति के द्वारा बिना उन्हें अवगत कराये कुछ उनकी नाप भूमि बेच दी है और शेष बची नाप भूमि को भी बेचने वाले है जिस पर जिलाधिकारी ने अपरजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे रजिस्टार को पत्र लिखकर पर पर कारवार्इ करने के निर्देश दिये। हंसी डयाराकोटी निवासी कपकोट ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि कपकोट क्षेत्र राज्य का अतिदुर्गम क्षेत्र है यहां पर शिक्षा, स्वास्थ, सडक, पेयजल, विद्युत की समस्या हमेशा बनी रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जो शिकायत जिस विभाग की है वे उन शिकायतो का निस्तारण यथाशीघ्र करें। बिशन सिंह टगडिया निवासी डौबा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि डौबा के ग्रामीणो को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पा रहा है और घरो के आगे से विद्युत के तार झूल रहे है जिससे कोर्इ बडी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिये वे वे मौके पर स्वंय जाकर देखे और शिकायत का निस्तारण यथाशीघ्र करें। रमेश राज पूर्व ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आये मेहनरबूंगा के ग्रामीणो ने  शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि क्षेत्र में विद्युत के तार काफी लंबे समय से झूल रहे है जिससे कभी भी कोर्इ अनहोनी हो सकती है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 को निर्देश दिये कि तुरन्त झूलते तारो को ठीक कराना सुनिश्चित करें और ग्रामीण ने कहा कि बिलौना से पुलिस लार्इन बार्इपास जो सडक बनी हुर्इ है वह न तो ठीक हालात में है और न ही अभी तक किसानो की कटी हुर्इ नाप भूमि का मुआवजा मिल पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये सड़क को तुरन्त ठीक कराना सुनिश्चित करें तथा जिन किसानो की नाप भूमि कटी हुर्इ है उन्हे फेज टू का मुआवजा तुरन्त दें। पूरन सिंह निवासी ग्वाड ने शिकायत पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ग्वाड मोटर मार्ग बनने से ग्वाड में पेयजल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया था जो अभी तक बंद पडा हुआ है जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारी  को निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर तुरन्त टैंक खुलवाकर पानी की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिये। शेखर जोशी ग्राम प्रधान बैडा मझेडा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि बैडा, मझेडा, जारती, मोटर मार्ग में डामरीकरण किया जाय जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 को निर्देश दिये दिये कि वे मानक के अनुरूप डामरीकरण करना सुनिश्चित करें। अनिल भण्डारी निवासी थापलबज्वाड ने शिकायत पत्र प्रस्तुत कर कहा कि विद्यतु विभाग के द्वारा उनके घर में मीटर लगाया गया था जिसमें मीटर रिडिग के अनुरूप बिल आने के बजाय बिल अलग ही आ रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिये कि वे तुरन्त मीटर रिडिग के अनुसार उपभोक्ता को बिल देना सुनिश्चित करें। चंचल सिंह निवासी बघर ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि रा0र्इ0का0 बघर में हंस फाउन्डेशन के माध्यम से शिक्षक की नियुचक्ति होनी थी जो अभी तक नही हो पायी है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिये कि वे हंस फाउन्डेशन को पत्र भेजकर शिक्षक की नियुक्त करने के निर्देश दिये। दनी राम निवासी असों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है उन्हें भवन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाय जिस पर जिलाअधिकारी ने उपजिलाधिकाकारी को जांच के उपरान्त व मानक के अनुरूप मुआवजा देने को कहा।  जिलाधिकारी ने पिछले जनसुनवार्इ में प्राप्त जनशिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कहा कि आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों के द्वारा शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं किया जायेगा सम्बन्धित अधिकारियों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। साथ ही आनलार्इन प्राप्त होने वाले शिकायतों को समयानुसार निस्तारण करें। तथा शासन स्तर के प्रकरणों को भी तत्काल प्रभाव से शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जब कोर्इ भी अधिकारी शिकायत के समबन्ध में क्षेत्र में जाते है तो शिकायतकर्ता को अवश्य सूचित करे और एक जिम्मेदार अधिकारी एवं सकारात्मक होकर शिकायतो का निस्तारण करें।

जनसुनवार्इ में अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल, महाप्रबन्धक उद्योग बी0सी0पाठक, बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, जिला आबकारी अधिकारी विवेक सोनकिया, सहित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।